हज 2025: पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी










 


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने हज 2025 के लिए चयनित यात्रियों की पहली किस्त, जो कि रु. 1,30,300/- है, जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है। पहले यह तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई थी।


हज यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि वह आवश्यक दस्तावेज, जैसे पे-इन स्लिप, ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फॉर्म, मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट (वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में) और स्वहस्ताक्षरित अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटो प्रति को 5 नवंबर तक लखनऊ स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा करें।


समिति ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय पर धनराशि जमा नहीं की गई, तो चयन प्रक्रिया निरस्त की जा सकती है। इस सूचना का प्रचार-प्रसार जनहित में किया जा रहा है ताकि सभी चयनित यात्री समय पर अपनी राशि जमा कर सकें। गोरखपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40