मेधावियों की हौसलाअफजाई मेडल व प्रमाणपत्र के जरिए
शिक्षा समुदाय की रीढ़: डीडी त्रिपाठी
गोरखपुर। मुस्लिम इमदाादिया कमेटी आफ एजुकेशन की जानिब से अल्पसंख्यक एवं एससी/एसटी वर्ग के हाईस्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्राओं को गोजए सभागार में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डीडी त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा किसी समुदाय की रीढ़ होती है। कोई भी समाज तब तक उन्नति नहीं कर सकता जब तक कि वह शिक्षा हासिल नहीं करेगा। शिक्षा के साथ संस्कार भी हासिल करना जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि डा. सुरहिता करीम व डा. अजीज अहमद ने कहा कि शिक्षित समाज ही उन्नति की ओर अग्रसर होता है।
गोविवि के उर्दू विभागाध्यक्ष डा. रजीउर्रहमान एवं खैरूल बशर ने कहा कि जीवन का एक लक्ष्य बनाएं और उसे प्राप्त करने को पूरे मन से जुट जाए। लक्ष्य जरूर हासिल हो जायेगा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बदरे आलम एवं हाजी सैयद तहव्वर हुसैन ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा का स्तर काफी नीचे है। जरूरत इस बात की है कि हम खुद भी शिक्षा हासिल करें और दूसरों को शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा दें।
अध्यक्षता डा. संजयन त्रिपाठी ने व संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष्पा अयूब अंसारी ने किया।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अयूब अंसारी, नगर अध्यक्ष अरशद अली, जामिन अली, नवेद आलम, मोहम्मद आजम, उजैर खान, मोहम्मद शमीम, महबूब आलम, वकील अहमद, मोहम्मद वसीम, अब्दुस्सलाम, जावेद आलम, ओवैस अहमद, मोहम्मद आतिफ, अहमद आसिफ, मोहम्मद इरफान, आसिफ महमूद राशिद आदि मौजूद रहे।
मेधावी छात्र जो सम्मानित हुए
अूब जफर, अम्मार जोहा, नुरैन मुश्ताक, परवीन सिद्दीकी, सारा अंसारी, यासमीन बानो, हमीदा सिद्दीकी, आमिल हुसैन, समन खान, शाइस्ता खातून, सकीना खातून, सीमा उरूज, अर्जुमन्द बानो, सना परवीन, निदा खातून, सिमरन सिद्दीकी, सादिया खातून, खुश्बू नाज, नसरा मिर्जा, साफिया, करिश्मा वारसी, कमर जीनत, मंतजर फिरदौस, राहुल कुमार प्रसाद, याकूब मुज्तबा, रजा मलिक, मरियम सिद्दीकी, फिरदौस, गुलफंशा, तबस्सुम परवीन, तसनीम बानो, दरख्शां, आमना खातून, शादाब अहमद, हबीबुन निसा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें