उलमा बोले, मुल्क को किसी की नजर लग गई

बरेली। आला हजरत दरगाह के प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन हजरत अहसन मियां की सदारत में इस्लामिया ग्राउंड पर हुई उर्स-ए-रेहाने मिल्लत, तहफ्फुजे मुसलमानाने हिंद और तहफ्फुजे मुस्लिम पर्सनल लॉ कांफ्रेंस में पैगम्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी का विरोध करते हुए सरकार से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। देश-विदेश से आए विद्वानों ने वोटों की खातिर माहौल बिगाड़ने पर चिंता जताई और देश में बढ़ते कट्टरपंथ पर चिंता जतातेे हुए कहा कि इस मुल्क को किसी की नजर लग गई। रविवार रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर तहफ्फुजे मुसलमानाने हिंद और तहफ्फुजे मुस्लिम पर्सनल लॉ कांफ्रेंस शुरू हुई। आलिम और मुफ्तियों ने इस दौरान मुसलमानों और मुस्लिम पर्सनल लॉ की सुरक्षा पर सवाल उठाए। डॉक्टर एजाज अंजुम ने मुफ्ती आजम के हिंद के हवाले से कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमान सब्र के साथ जिंदगी गुजारें। सैय्यद कफील अहमद ने कहा कि मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है। मुफ्ती रिजवान बोले, किसी भी हुकूमत का रवैया मुसलमानों को लेकर ठीक नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40