अल्पसंख्यक अधिकारी दिवस के मौके पर महापंचायत

गोरखपुर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मोमिन अंसार सभा के तत्वावधान में गोरखनाथ स्थित गार्डन मैरेज हाउस रसूलपुर मंे अल्पसंख्यक अधिकार महापंचायत लगायी गयी। अध्यक्षता मोमिन असंार सभा के जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने व संचालन नबीउल्लाह अंसारी ने किया। वसीम अंसारी ने कहा कि इस मुल्क को आजाद कराने में मुस्लिमों ने अहम भूमिका निभाई। हजारों उलेमाओं का 1857 की आजादी की लड़ाई में फांसी दी गयी। देश के आजाद होने के उपरांत मुसलमानों के हालात बहुत अच्छे थे। इस समय मुसलमान भिखारी बन गया है। मुसलमानों मे बहुसंख्यक पिछड़ा मुस्लिम समाज जिसका मुख्य पेशा बुनाई और दस्तकारी है। उसके लिए आज तक कुछ नहीं किया गया। अब वक्त आ गया है कि मुसलमानों को जगालने का वह काम सब मुसलमानों को राजनीतिक व प्रशासनिक सभी जगह मजबूत होना पड़ेगा तभी मुसलमानों का भला हो सकेगा। इस दौरान बेलाली समाज के अब्दुल लतीफ वारसी, घोसी समाज के शहिद, मंसूरी समाज के जामिन अली, डा. साजिद हुसैन, अब्दुल्लाह, हाफिज फैयाज,खुर्शीद अहमद मून, साद अबरार, डा. शहिद, मंसूर आलम, अहमदुल्लाह , शमशाद, सेराज, ऐहतेशाम, अमजद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40