पाक मेहमानों पर रही खास नजर

बरेली। आला हजरत इमाम अहमद रजा के उर्स में अमेरिका, इंग्लैंड, मारीशस, सऊथ अफ्रीका, सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान से भी तमाम मेहमान शामिल होने आए थे। यूं तो सभी विदेशी मेहमान खुफिया एजेंसियों के रडार पर थे। उनकी कॉलों पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन खास तौर पर पाकिस्तान से फ्री वीजा पर आए बुजुर्गों पर पुलिस-प्रशासन की खास नजर थी। कुल होने के बाद सबसे पहले उनके बारे में जानकारी करने का दौर शुरू हुआ। पता लगाया गया कि कितने लोग फ्री वीजा पर आए हैं। फ्री वीजा सीनियर सिटीजन को दिया जाता है। इस वीजा के तहत आने वाले विदेशी नागरिक को एलआईयू आॅफिस में आमद न कराने की छूट रहती है। सीओ एलआईयू नागेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि हम सभी विदेशी नागरिकों का डाटा इकट्ठा करा रहे हैं। उर्स में आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में छानबीन कराई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40