उर्स-ए-रज़वी पर एक नई वेबसाइट लांच

इस साल उर्से रज़वी के मौके पर एक नई वेबसाइट लांच की जाएगी। यह वेबसाइट दारुल उलूम फैजाने ताजुश्शरिआ के प्रबंधक मुफ्ती मोहम्मद राहत खां ने तैयार करायी है। इस वेबसाइट पर आला हजरत की किताबें, नातो मनकवत और बहुत से फतवे ऑन लाइन पढ़े जा सकेंगे। साथ ही इस वेबसाइट में ताजुश्शरिआ अल्लामा अखतर रजा खां अजहरी मियां साहब की जिंदगी पर भी रोशनी डाली गयी है। इस वेबसाइट पर उर्स-ए रजवी के प्रोग्रामों का सीधा ऑडियो प्रसारण किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40