उर्स-ए-रजवी में किताबों का हुआ विमोचन

बरेली। दरगाह आला हजरत के पूर्व सज्जादानशीन हजरत मौलाना सुब्हान रजा खां ने उर्स-ए-रजवी के स्टेज से एक दर्जन से ज्यादा किताबों का विमोचन किया। खानकाहे रजविया के सज्जादगान के इतिहास पर आधारित टीटीएस के महासचिव मुफ्ती सलीम नूरी की लिखी किताब ‘‘ज़िया-ए-अहसन’’ और मंजरे इस्लाम के मुफ्ती मुहम्मद अय्यूब खां नूरी की लिखी किताब ‘‘ मन्ज़रे अहसन’’ मौलाना लियाकत की ‘‘मुफ्ती आजम नम्बर’’ का विमोचन हज़रत सुब्हानी मियां के हाथों से किया गया। मुफ्ती सलीम नूरी ने सुब्हानी मियां की तरफ से पुलिस प्रशासन, मीडिया जायरीन, लंगर वालों, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, रजाकारों टीटीएस के मेम्बरों और तमाम शहर वासियों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर टीटीएस के परवेज खान नूरी, हाजी जावेद खान, शान सुब्हानी, नासिर रिजवी आदि ने व्यवस्थायें संभाली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40