गोरखपुर-बस्ती मंडल की चार सीटों से हर बार जीतते मुस्लिम उम्मीदवार
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। बसपा व सपा में मुस्लिम उम्मीदवार खड़े करने की होड़ मची हुई हैं। पिछले तीन चुनाव की अगर बात करें तो यहां कि 41 सीटों में 4 मुस्लिम उम्मीदवार जरुर जीतते हैं। डुमरियागंज सीट पर तो हर बार मुस्लिम उम्मीदवार जीतता हैं इसीलिए तो ओवैसी व पीस पार्टी की इस सीट पर खास नजर हैं। इस फेहरिस्त में खलीलाबाद, रामपुर कारखाना, मेंहदावल को भी शुमार किया जा सकता है। सपा की पिछली जारी लिस्ट के मुताबिक चार मुस्लिम उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताया गया हैं। जिसमें दो तो पार्टी के और एक दल बदल कर आने वाले विधायक शामिल हैं। मुस्लिम उम्मीदवार में डुमरियागंज से मलिक कमाल युसुफ, पथरदेवा से शाकिर अली, फाजिलनगर से इलियास अली व रामपुर कारखाना से गजाला लारी शामिल है। वहीं सपा से बढ़कर बसपा ने दोनों मंडलों में सात मुसलमानों को मौका दिया हैं । पिपराईच से आफताब आलम, पडरौना से जावेद इकबाल, नौतनवां से एजाज अहमद खान, शोहरतगढ़ से मोहम्मद जमील सिद्दीकी, इटवा से अरशद खुर्शीद, डुमरियागंज से सैयदा खातून, खलीलाबाद से मशहूर आलम चौधरी को टिकट दिया गया हैं। कांग्रेस के टिकट कतार में...