जश्ने गौसुलवरा 23, 24, 25 को

37 वां अजीमुश्शान  जलसा 24 को
गोरखपुर। रेती स्थित मदीना मस्जिद के निकट होटल मून लाइट कैंपस में अख्तर आलम की जानिब से 37वां जश्ने गौसुलवरा जलसा 24 जनवरी को रात्रि 9.30 बजे होगा। जिसमें तकरीर सिद्धार्थनगर के मौलाना शब्बीर अहमद कादरी व मौलाना अयाज अहमद की होगी। नात रईस अनवर, शम्शाद लखनवीं पेश करेंगे। सरपरस्ती हाजी अनवर आलम व संचालन मौलाना अली अहमद शाद बस्तवी का होगा। 
----------------------------------
बनकटीचक व बक्शीपुर में जलसा 25 को
गोरखपुर। मकबरे वाली मस्जिद बनकटी चक में कादरी कमेटी की जानिब से 25 जनवरी को रात्रि 10 बजे जश्ने गौसे पाक होगा।जिसमें इलाहाबाद के मौलाना सैयद हसनैन मियां चिश्ती व मऊ के मौलाना तहरीर आलम चतर्वेदी मुख्य अतिथि होंगे। इसी क्रम में बक्शीपुर स्थित चिश्तिया मस्जिद के निकट जश्ने गौसुलवरा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें घोषी के मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी खिताब करेंगे।
-------------------
रायगंज में जश्ने गौसुलवरा 23 को
गोरखपुर। रायगंज में 23 जनवरी को जश्ने गौसुलवरा रात्रि 9.30 बजे आयोजित हैं। जिसमें मुफ्ती शमशाद अहमद की तकरीर होगी। नात शरीफ मोहम्मद आमिर रजा , कारी गुलाम रसूल पेश करेंगे। यह जानकारी कारी अंसारुल हक ने दी हैं।
-----------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40