वोट पाने में अव्वल टिकट पाने में भी कामयाब
-राजमति निषाद गोरखपुर-बस्ती मंडल में सर्वाधिक वोट पाने में अव्वल
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। पिछले विस चुनाव में जिन्होंने सर्वाधिक मत पाया उन पर पार्टियों ने फिर से भरोसा जताया हैं। पिपराइच विधानसभा की विधायिका व इस बार की सपा उम्मीदवार राजमति निषाद एक वाहिद महिला हैं, जो गोरखपुर-बस्ती मंडल में वोट हासिल करने के मामले में अव्वल हैं। पिछले विस चुनाव में इन्होंने दोनों मंडलों में 86976 मत हासिल किया था। दूसरे नम्बर पर सपा के हरैया से विधायक राजकिशोर ने 84409 मत प्राप्त किए थे। सपा ने इन पर दोबारा एतबार जताया हैं। वहीं सपा के ही मंत्री व विधायक राम करन आर्य 83202 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार भी सपा उम्मीदवार हैं। वहीं गोरखपुर से हैट्रिक लगाने वाले भाजपा के डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने 81148 मत हासिल कर चौथा स्थान हासिल किया था। डा. अग्रवाल गोरखपुर-बस्ती मंडल में सर्वाधिक अंतर से जीत हासिल करने वाले विधायक भी बने थे। अभी भाजपा ने सूची जारी नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि चौथी बार भी टिकट मिल जायें। पांचवें नम्बर पर कपिलवस्तु (सु) से विजय ने 78344 मत हासिल कर अखिलेश गुट से टिकट पाने में कामयाब हो गए हैं। छठवें नम्बर पर कांग्रेस के नौतनवां से कौशल ने 76421 मत हासिल किया था। इस बार सपा के अखिलेश गुट से टिकट हासिल कर चुके हैं। यानी पांच सर्वाधिक मत वाले सपा से टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा दोबार अपनी स्थिति बरकरार रख पाते हैं कि नहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें