गोरखपुर : साउथ अफ्रीका के प्रो. अफरोज का खिताब 6 फरवरी को



गोरखपुर। तंजीम कारवाने अहले सुन्नत के तत्वावधान 6 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे तुर्कमानपुर तिराहे पर इस्लाहे उम्मत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें द लास यूनिवर्सिटी केपटाउन साउथ अफ्रीका के प्रोफेसर अल्लामा मोहम्मद अफरोज कादरी व जामिया शम्सुल उलूम घोषी के मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी संबोधित करेंगे। नात शरीफ गुजरात के मौलाना सैयद सलमान रजा व हेसामुद्दीन पेश करेंगे। अध्यक्षता मुफ्ती अख्तर हुसैन व संचालन घोषी के मुफ्ती मोहम्मद शादाब अमजदी करेंगे। इसके अलावा मुफ्ती खुर्शीद अहमद, मौलाना मोहम्मद असलम, हाफिज व कारी मोहम्मद अबुजर नियाजी भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक मनौव्वर अहमद ने दी हैं।
------------------------
-------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40