रहमते आलम सम्मेलन 4 फरवरी को

गोरखपुर। कादरिया मस्जिद असुरन (भेड़ियागढ़) बशारतपुर में 4 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे रहमते आलम सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। जिसमें अलजामियतुल अशरफिया अरबी  यूनिवर्सिटी मुबारपुर के मौलाना मसऊद अहमद व गाजीपुर के कारी जकीउल्लाह मुख्य वक्ता होंगे। नात शरीफ हाजी मेराज तरन्नुम व कारी अंसारुल हक पेश करेंगे। संचालन मौलाना अली अहमद शाद बस्तवी करेंगे।
----------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40