रहमते आलम सम्मेलन 4 फरवरी को
गोरखपुर। कादरिया मस्जिद असुरन (भेड़ियागढ़) बशारतपुर में 4 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे रहमते आलम सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। जिसमें अलजामियतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारपुर के मौलाना मसऊद अहमद व गाजीपुर के कारी जकीउल्लाह मुख्य वक्ता होंगे। नात शरीफ हाजी मेराज तरन्नुम व कारी अंसारुल हक पेश करेंगे। संचालन मौलाना अली अहमद शाद बस्तवी करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें