रहमते आलम सम्मेलन 4 फरवरी को

गोरखपुर। कादरिया मस्जिद असुरन (भेड़ियागढ़) बशारतपुर में 4 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे रहमते आलम सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। जिसमें अलजामियतुल अशरफिया अरबी  यूनिवर्सिटी मुबारपुर के मौलाना मसऊद अहमद व गाजीपुर के कारी जकीउल्लाह मुख्य वक्ता होंगे। नात शरीफ हाजी मेराज तरन्नुम व कारी अंसारुल हक पेश करेंगे। संचालन मौलाना अली अहमद शाद बस्तवी करेंगे।
----------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

इमामे आज़म अबू हनीफा नोमान बिन साबित रदियल्लाहु अन्हु की हालाते ज़िन्दगी : Imam e Azam Abu Hanifa