सपा पर पिपराइच सीट सुरक्षित रखने व 8 सीट पर बेहतर करने का दबाव




-पिछले चुनाव में गोरखपुर की आठ विस सीटों  पर खस्ताहाल  थी स्थिति

-गोरखपुर संसदीय क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों पर सपा

सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। उप्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। सपा में कलह कभी रुकती तो कभी तेज नजर अा रही हैं। लेकिन अभी तक समझौता नहीं हुआ हैं।  इस चुनाव में सपा की नजर गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों पर हैं। पिपराईच सीट सुरक्षित रखने का दबाव तो हैं ही आठ सीटों पर बेहतरीन करने का कोशिश भी रहेगी। अखिलेश गुट व शिवपाल गुट द्वारा उम्मीदवारों की  अलग-अलग  सूची जारी कर पशोपेश की स्थिति पैदा कर दी हैं। पूरी उम्मीद है कि पार्टी जल्द इस समस्या से बाहर आ जाये नहीं तो गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं। सपा से दो वर्तमान विधायक विजय बहादुर व राजमति मैदान में हैं।
पिपराईच छोड़ जरा अतीत पर गौर करें तो सपा की आठ  सीटों पर कोई खास अच्छी स्थिति नहीं रही। गोरखपुर शहर से समाजवादी पार्टी से राजकुमारी देवी ने 33694 वोट हासिल कर दूसरा स्थान पाया। इस बार उनके पुत्र राहुल गुप्ता मैदान में हैं। सहजनवां से सपा के सन्नी यादव लड़े जो चौथे स्थान पर रहें, इस बार उनकी जगह चुनाव लड़ रहे यशपाल रावत निर्दल चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। चिल्लूपार की बात करें तो सपा ने सीपी चंद को टिकट दिया उन्होंने दूसरा स्थान पाया। इस बार राजेंद्र सिंह पहलवान मैदान में हैं। कैंपियरगंज से सपा ने चिंता यादव को खड़ा किया उन्हें 62948 वोट मिला वह दूसरे स्थान पर रही, सपा ने इन पर फिर भरोसा जताया हैं। चौरी चौरा की बात करें तो सपा ने अनूप पांडेय पर भरोसा जताया लेकिन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर सकें। जो काफी बड़े अंतर से हारे। इस बार शिवपाल गुट ने दुर्गेश व अखिलेश गुट ने मनुरोजन पर भरोसा जताया। इस सीट पर गतिरोध जारी हैं। बांसगावं में भी सपा की कुछ स्थिति ऐसी हैं। । यहां से शारदा यादव चुनाव हारी गयी थी। इस बार शिवपाल गुट ने सुमन पर तो अखिलेश गुट ने शारदा पर भरोसा जताया हैं। वहीं पिपराईच की एकमात्र सीट पर सपा का कब्जा रहा । राजमति फिर मैदान में हैं। खजनी की बात करें तो सपा ने दरशरथ पर भरोसा जताया था जिन्हें 30153 वोट मिलें और वह तीसरे स्थान पर रहे। इस बार सपा ने रुपावती बेलदार को टिकट दिया हैं।
गोरखपुर ग्रामीण से भाजपा के विजय बहादुर यादव ने 58849 वोट हासिल कर सपा के जफर अमीन डक्कू को करीब 16 हजार वोटों से हराया था। इस बार सपा ने  भाजपा से बगावत कर आयें विजय बहादुर यादव को टिकट दिया हैं। लेकिन अबकी बार सपा पर दबाव है गृह कलह से पार पाकर सीट जीतने का सत्ता दोबारा हासिल करने का।

सपा के यह उम्मीदवार हैं मैदान में--
1. पिपराइच -- राजमति निषाद
2. गोरखपुर ग्रामीण --  विजय बहादुर यादव
3. गोरखपुर शहर -- राहुल गुप्ता
4. सहजनवां -- यशपाल रावत
5. खजनी -- रुपावती बेलदार
6. चौरी चौरा -- दुर्गेश यादव-- शिव पाल गुट /मनुरोजन--अखिलेश गुट
7. बांसगांव -- सुमन पासवान-- शिव पाल गुट/ शारदा देवी-- अखिलेश गुट
8. कैंपियरगंज --चिंता यादव
9. चिल्लूपार -- राजेंद्र सिंह पहलवान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40