खतीबे यूरोप व अमेरिका मौलाना मसऊद 24 को गोरखपुर में करेंगे तकरीर

जश्न-ए-गौसुलवरा का भव्य जलसा 24 को
गोरखपुर। ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर 24 जनवरी को अली अहमद राईन निकट पोस्ट आफिस चिंगी शहीद तकुर्मानपुर में रात्रि 8.30 बजे भव्य जश्न-ए-गौसुलवरा बनाम इस्लाहे माअशरा कांफ्रेंस जलसा होगा। यह जानकारी इंजीनियर सेराज अहमद ने दी हैं। जिसमें खतीबे यूरोप व एशिया अलजामियतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी  मुबाकरपुर के मौलाना मसऊद अहमद व खानकाह सिराहौज संडीला शरीफ के सज्जादानशीन सैयद मोहम्मद लईक मुख्य अतिथि होंगे। नात शरीफ टांडा के मुमताज  व संतकबीरनगर के अमीर हम्जा   पेश करेंगे।अध्यक्षता कारी नियाज अहमद व संचालन मौलाना मकसूद आलम का होगा।
-------------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40