संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेटलतीफी - 47.40 लाख रुपया वापस, 138 गरीब अल्पसंख्यक बेटियां शादी अनुदान से वंचित

-64 लाख रुपये मिला था अनुदान वितरण के लिए -16.60 लाख रुपये की धनराशि का हो सका इस्तेमाल गोरखपुर। वित्तीय सत्र के समापन और बैंक के पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) पर रिस्पांस न मिलने के चलते गरीब अल्पसंख्यक बेटियों की शादी के लिए आया हुआ 47.40 लाख रुपया जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को वापस करना पड़ा है।  करीब 138 गरीब अल्पसंख्यक बेटियां शादी अनुदान पाने से वंचित हो गई। सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग को योजना के लिए बजट भेजने में काफी देरी की। मार्च में बजट भेजा गया। जिला समाज कल्याण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को इस योजना के अंतर्गत अनुदान का बजट जनवरी माह में ही मिल गया था। अल्पसंख्यक विभाग का मानना है कि उन्हें भी बजट समय से मिल गया होता तो ज्यादा आवेदक लाभांवित हो पाते। अनुदान के भरोसे बेटियों की शादी का सपना संजोए अल्पसंख्यक समुदाय के 138 परिवारों को समय सीमा खत्म होने के कारण शादी अनुदान योजना का लाभ अब नहीं मिल सकेगा। योजना की अवशेष राशि 47 लाख 40 हजार रुपये शनिवार को सरेंडर कर दी गयी। सिर्फ 83 बेटियों की शादी के लिए अनुदान वितरित किया जा सका। अल्पस...

गोरखपुर - शिया समुदाय की तादाद मुख्तसर लेकिन तरक्की की दास्तां बड़ी

चित्र
स्पेशल स्टोरी  -हजरत अली रजियल्लाहु अन्हु की यौम-ए-पैदाइश पर खास SYED FARHAN AHMAD QADRI गोरखपुर। आज हम आपको पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के दामाद व खलीफा हजरत अली रजियल्लाहु अन्हु की यौम-ए-पैदाइश के मौके पर शहर के एक ऐसे समुदाय से मिला रहे है जो हजरत अली को अपना पहला इमाम मानते है। जिनकी तादाद बहुत मुख्तसर (थोड़ी) है लेकिन समुदाय के लोगों के काम व तरक्की की दास्तां बड़ी है। अल्पसंख्यकों में भी अल्पसंख्यक है लेकिन बहुसंख्यक से किसी तरह कम नहीं। मुहर्रम में जोर-शोर से मातम करने वाले समुदाय के तौर पर मशहूर है लेकिन कम लोग जानते है कि इस समुदाय ने शिक्षा, खेल, साहित्य,  चिकित्सा, वकालत, बालीवुड सहित तमाम क्षेत्रों में कामयाबी का झंडा गाड़ा है। सैयद मोदी, सैयद हसनैन हैदर, सैयद हुसैन हैदर, सैयद आबिद हैदर, अनवर अब्बास रिज़वी, हसन अब्बास रिज़वी, सैयद मोजि़जा हुसैन रिज़वी, बादशाह हुसैन रिज़वी, डा. एसआईबी  रिज़वी, इतरत हुसैन, कायमराज, सैयद अली जमाल नासिर, सैयद बाकर हैदर, मो. मेंहदी एडवोकेट, सुल्तान अहमद रिज़वी आदि इस...

गोरखपुर - 8 नहीं 6 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ दो रफूचक्कर

चित्र
गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत चम्पा देवी पार्क में 8 नहीं 6 मुस्लिम जोड़ों का मुफ्ती वलीउल्लाह (शहर काजी) व मुफ्ती अख्तर हुसैन (मुफ्ती-ए-गोरखपुर) ने निकाह पढ़ाया। मुफ्ती अख्तर हुसैन ने बताया कि उन्हें तीन निकाह पढ़ाना था। जब एक निकाह मुकम्मल पढ़ा दिया तो दो जोड़ों की तलाश शुरु कर दी लेकिन दो जोड़ों का कहीं अता-पता नहीं चला। वहीं मेहर को लेकर भी काफी किचकिच रही। लड़का एक हजार रुपया मेहर से आगे ही नहीं बढ़ रहा था। किसी तरह तीन हजार रुपया मेहर पर निकाह हुआ।  -मुफ्ती अख्तर हुसैन (मुफ्ती-ए-गोरखपुर) ने पढ़ाया निकाह 1. अनवर अली व मेहरुननिशा -मुफ्ती वलीउल्लाह (शहर काजी) ने पढ़ाया निकाह 2. मिर्जा अमानत बेग व मेहनाज खातून 3. गुलाम हुसैन व रुखसाना 4. साहब अली व सकीना 5. आफताब हुसैन व इशरतजहां 6. तेजा अली व रोजिना खातून मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर के शिक्षक मौलाना अजीम फारूकी ने कहा कि यह सरकार की बेहतरीन योजना है। जिन गरीब घरों में गुरबत की वजह से लड़के-लड़कियों की शादी करने में दुश्वारियां थी उन्हें काफी हद तक राहत मिलेगी। शादी शरीयत ...

गोरखपुर - 190 सालों से ईसाई समाज चर्च निर्माण के साथ जला रहा शिक्षा की अलख

चित्र
SYED FARHAN AHMAD -गुड फ्राईडे व ईस्टर पर खास गोरखपुर। ईसाई समाज की संख्या शहर में कम है लेकिन  सोच, जोश व जज्बा बुलंद है। कुछ कर दिखाने का हौसला बेशुमार है। शिक्षा, समाजसेवा, गरीबों, बेसहारों, यतीमों, दुख-दर्द के मारों की मदद करने में ईसाई समाज अग्रणी रहा है। अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के मुकाबले ईसाई समाज ज्यादा जागरूक है। ईसाई समाज ने शहर की तरक्की में नुमाया किरदार अदा किया है। तरक्की की जिस राह पर शहर चल रहा है उसमें ईसाई समाज की करीब 190 साल की अथक मेहनत रही है। ईसाई समाज ने चर्च निर्माण के साथ स्कूल खोले। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में असीम योगदान दिया। इन ईसाई समाज के स्कूलों से निकलने वालों ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में नाम रौशन किया। जिनकी लिस्ट बहुत लंबी है। 'शहरनामा' किताब में  ईसाईयों की तादाद शहर में 14000 के करीब बतायी गयी है वहीं मसीही सेवक वीपी अलेक्जेंडर जिले में ईसाई समाज की तादाद सवा लाख या एक लाख के अंदर बताते है। ईसाई समाज की आबादी बशारतपुर, धर्मपुर, राप्तीनगर (उत्तर टोला), मोती पोखरा, स्टैंडपुर, पादरी बाजार आदि जगहों पर खास तादाद में है। ईसाई सम...

गोरखनाथ इलाके के इतिहास का सबसे बड़ा जनाजा, पार्षद पुत्र की दिमागी बुखार से मौत

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 33 रसूलपुर की पार्षद आयशा खातून व अमीरुद्दीन अंसारी के बड़े बेटे मोहम्मद अजहरुद्दीन अंसारी (23 वर्षीय) के जनाजे में मंगलवार को हजारों लोगों ने शिरकत की और मरहूम के मगफ़िरत के लिए दुआ की। गोरखनाथ जामा मस्जिद के पास जैसे ही मोहम्मद अजहरुद्दीन अंसारी का जनाजा पहुंचा। जौंक दर जौंक लोगों के आने का सिलसिला शुरु हो गया जो नमाजे जनाजा तक जारी रहा । जोहर की नमाज के बाद भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि गोरखनाथ मंदिर से लगायत पूरी सड़क नमाजे जनाजा अदा करने वालों से भर गई। लोगों की माने तो आज तक गोरखनाथ इलाके के किसी जनाजे मे इतनी ज्यादा भीड़ नहीं देखी गयी। यह पहला मौका था जब गोरखनाथ सड़क नमाज अदा करने वालों से भर गयी। लंबी कतार लग गई। आवागमन ठप हो गया। यह व्यस्तम सड़कों में से है। नमाजे जनाजा अदा करने के लिए पुलिस प्रशासन से बाकायदा परमिशन ली गयी। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारी बाखूबी अंजाम दी। नमाजे जनाजा पार्षद के दामाद हाफिज नजरुल हसन बरकाती ने पढ़ायी। उसके बाद गोरखनाथ कब्रिस्तान में मोहम्मद अजहरुद्दीन अंसारी को नम आंखों से सुपुर्दे खा...

गोरखपुर - उर्दू साहित्य के आसमां में चमके सात सितारे, उप्र उर्दू अकादमी ने चुना पुरस्कार के लिए

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। शहर के उर्दू साहित्य व साहित्यकारों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत खास रहा। उप्र उर्दू अकादमी ने वर्ष 2016 व 2017 के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी। जिसमें पहली बार शहर के सात उर्दू साहित्यकारों को पुरस्कार के लिए चुना गया। अकादमी ने वर्ष 2016 के लिए नखास के रहने वाले डा. मोहम्मद शोएब को उर्दू साहित्य में असीम योगदान के लिए एक लाख रुपया, घोसीपुर के रहने वाले युवा साहित्यकार डा. अब्दुर्रहमान को 'इकबालियात-ए-बाज़याफ़्त' किताब के लिए बीस हजार रुपया व 26 वर्षीय बड़े काजीपुर के रहने वाले युवा साहित्यकार अशफाक अहमद उमर को 'बादा-ए-मगरिब' किताब के लिए दस हजार रुपया का पुरस्कार देने का ऐलान किया है। वहीं अकादमी ने वर्ष 2017 के लिए उर्दू हस्तलिपि विद्वान मोहनलालपुर निवासी उस्मान गनी को पन्द्रह हजार रुपया, तिवारीपुर की रहने वाली डा. दरख्शां ताजवर को 'अवराक-ए-जर्री' के लिए बीस हजार रुपया, पिपरौली के रहने वाले रिटारर्ड डिप्टी कंट्रोलर डिफेंस एकाउंट अब्दुलहई पयाम अंसारी के गजल संग्रह 'दवा-ए-दिल' के लिए दस हजार रुपया व नियामतचक निवासी शाय...

मदरसा बोर्ड - 10 परीक्षा केंद्रों पर 49 मदरसों के 3532 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

चित्र
-मदरसे परीक्षा केंद्र बनने से हुए महरूम -दो पालियों में 16 - 28 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा -शहर के 4 व देहात के 6 इंटर कालेज बने परीक्षा केंद्र - परीक्षार्थियों की तादाद में भारी गिरावट सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा (वर्ष 2018) जनपद के 10 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 16 - 28 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा में 49 मदरसों के 3532 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इस साल परीक्षार्थियों की तादाद में भारी गिरावट आयी है। करीब 1072  परीक्षार्थी कम हुए है। पिछली बार 4604 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं पिछली बार 53 मदरसों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस बार 49 मदरसे परीक्षा में शामिल हो रहे है। इस बार एक भी अनुदानित मदरसे को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। शहर के 4 व देहात के 6 इंटर कालेजों में परीक्षा होगी। शहर के 4 केंद्रों पर 2140 व देहात के 6 केंद्रों पर 1392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वह भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में। परीक्षा दो पालियों में होंगी। सुबह की पाली में 8 से 11 बजे एवं दोपहर की पा...

मदरसा मिनी आईटीआई - दो इंटरमीडिएट कालेजों में 214 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। उप्र मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा संचालित मदरसा मिनी आईटीआई की परीक्षा (वर्ष 2017) 17 - 18 अप्रैल को दो पालियों में जनपद के 02 परीक्षा केंद्रों पर होगी। जिसमें 214 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शहर के मियां साहब इस्लामियां इंटर कालेज, बक्शीपुर में मदरसा जामिया रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर के 29, मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर के 31, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार के 42 व मदरसा नूरिया खैरिया बगही बारी के 32 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस केंद्र पर 4 मदरसों के कुल 134 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं देहात के वी.एस.ए.वी. इंटर कालेज, गोला में मदरसा अनवारुल उलूम गोला बाजार के 24, मदरसा मकतब इस्लामियां बहरुल उलूम बड़गो बरईपार, गोला के 24 व मदरसा जामियां सिद्दीक निस्वां मरवटिया, उरुवा के 32 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस केंद्र पर 3 मदरसों के 80 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। -इन ट्रेडो की होगी परीक्षा 1. कटाई-सिलाई 2. रेफ्रीजिरेशन-एअरकंडीशनिंग 3. कम्पयूटर 4. इलेक्ट्रीशियन 5. डीजल मैकेनिक -समय सारणी उप्र मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग के...

गोरखपुर - हजरत रौशन अली के कारनामों से रौशन है उनका नाम, 200वां उर्स-ए-पाक आज

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। मियां बाजार स्थित ऐतिहासिक मियां साहब इमामबाड़े की ख्याति महान दरवेश हजरत सैयद रौशन अली शाह अलैहिर्रहमां की वजह से है। शनिवार 24 मार्च को स्थानीय अकीदतमंदों द्वारा हजरत सैयद रौशन अली शाह अलैहिर्रहमां का करीब 200 वां उर्स-ए-पाक इमामबाड़े में मनाया जायेगा। इस्लामी माह 5 रज़ब को स्थानीय अकीदतमंदों द्वारा उर्स-ए-पाक मनाए जाने की परंपरा है। जो इस बार 24 मार्च को पड़ रही है। हजरत रौशन अली शाह ने अंग्रेजी तारीख सन् 1818 ई. में दुनिया को अलविदा कहा था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भोर में  मजार शरीफ का गुस्ल होगा। इसके बाद संदलपोशी की जायेगी। प्रात: 8 बजे कुरआन ख्वानी व कुल शरीफ की रस्म अदा की जायेगी।। चादरपोशी शाम को असर व मगरिब की नमाज के दरम्यिान की जायेगी एवं मुल्कों मिल्लत के लिए दुआ की जायेगी। आम दिनों में (प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार) को भी अकीदतमंद मजार की जियारत कर फातिहा पढ़ते है। खासकर गुरुवार को हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग मजार की जियारत करते है और रौशन अली के वसीले से खुदा से दुआ मांगते है। अकीदतमंद धूनी की राख तबर्रुक के तौर पर साथ ले जाते है। म...

सीएम योगी के बूथ का सच, बीजेपी रही सपा से आगे

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के मुताल्लिक एक अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस बूथ पर मतदान किया था वहां बीजेपी को काफी कम वोट मिला था। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। बीजेपी ने इस बूथ पर 182 वोट हासिल किया था। सपा को 95 वोट मिला था। जबकि कांग्रेस को मात्र 3 वोट ही मिला था। यहां कुल 284 वोट पड़े थे। बताते चलें कि 11 मार्च को गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्या प्राथमिक पाठशाला पुराना गोरखनाथ के बूथ संख्या 250 पर अपना वोट डाला था। इस मतदान केंद्र पर करीब सात बूथ थे। जिस बूथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला था, वहां पर कुल 670 वोटर थे। जिसमें केवल 284 वोटरों ने वोट डाला था। 14 मार्च को हुई मतगणना में बीजेपी को इस बूथ से 182, सपा को 95, कांग्रेस को 3, अवधेश निषाद व विजय को 1-1 वोट मिला था। 2 वोट नोटा के तहत पड़ा था। इस बूथ के तहत अफवाह सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैलनी शुरू हुई कि 'गोरखनाथ मठ के बूथ पर बीजेपी को करारी शिकस्त, सपा - 1775, कांग्रेस - 56, भाजपा - 43 वोट मिला'। खबरें भी चली कि य...

गोरखपुर - मां-बेटों ने बटोरा 462190 वोट

चित्र
-गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में एक घर के तीन उम्मीदवारों ने 462190 वोट बटोरा है। सपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद की मां मालती देवी व छोटे भाई इंजीनियर सरवन कुमार निषाद भी चुनाव में खड़े थे। मां मालती देवी ने 2424 वोट तो बड़े लड़के इं.  प्रवीण कुमार निषाद ने 456513 वोट वहीं छोटे लड़के इ. सरवन कुमार निषाद ने 3252 वोट बटोरा। बतातें चले कि इस चुनाव में अहम भूमिका अदा करने वाले निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद की पत्नी है मालती देवी, वहीं प्रवीण व सरवन पुत्र। तीनों निषाद पार्टी के लिए काम करते है। सपा से गठबंधन के बाद प्रवीण निषाद  सपा के टिकट से चुनाव लड़े। सपा गठबंधन को बाद में बसपा ने भी समर्थन दिया और प्रवीण ने चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया।  मालती देवी छठवें व सरवन चौथे स्थान पर रहे। वर्ष 2018 - गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव (16वीं लोकसभा) परिणाम सपा - प्रवीण कुमार निषाद - 456513(कैंपियरगंज - 95740-53%/गोरखपुर शहर - 65736-39.81%/गोरखपुर ग्रामीण - 100948-52.20%/पिरराइच - 100391- 47.63%/ सहजनवां - 93622-52.92%) बी...

गोरखपुर - दस में आठ उम्मीदवारों की जमानत जब्त, नोटा भी खूब दबा

चित्र
-गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डा. सुरहिता करीम समेत आठ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। इस बार भी करीब 8326 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। पिछले चुनाव में 8153 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था। जमानत जब्त होने वालों में सपा गठबंधन उम्मीदवार प्रवीण निषाद की मां मालती देवी व भाई श्रवण निषाद भी शामिल है। इस संसदीय क्षेत्र में जमानत बचाने के उम्मीदवारों को हमेशा कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है उसके बावजूद दो तीन को छोड़कर किसी की भी जमानत नहीं बच पाती। इस बार कुल दस उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें बीजेपी व सपा गठबंधन को छोड़कर किसी ने जमानत बचाने बराबर वोट भी नहीं बटोरा, यहां तक कांग्रेस उम्मीदवार ने भी। यहां बीजेपी को टक्कर केवल सपा उम्मीदवार ही दे पाता है। यहां बीजेपी व सपा को छोड़कर यहां अन्य पार्टियों के लिए चुनाव लड़ना टेढ़ी खीर ही साबित हुआ है। वर्ष 2009 में गोरखपुर लोकसभा सीट पर 26 उम्मीदवारों में से दूसरे स्थान पर रहे बसपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी को छोड़ बाकी के सभी 24 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। जिसमें स...

डा. सुरहिता की जमानत जब्त, पिछले छह चुनाव से भी कम मिले वोट

चित्र
-गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार डा. सुरहिता चटर्जी करीम गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव बुरी तरह से हार गई है। उन्हें कुल 18858 वोट ही मिला। जिस वजह से उनकी जमानत भी जब्त हो गई और इसी के साथ लगातार सात बार जमानत जब्त कराने का अनोखा रिकार्ड भी कांग्रेस के खाते में जुड़ गया।  यह वोट डा. सुरहिता द्वारा वर्ष 2012 मेयर चुनाव में हासिल से काफी कम है। पार्टी का इस क्षेत्र में प्रभाव बिल्कुल न के बराबर है। पार्टी ने यह चुनाव केवल औपचारिक रूप से लड़ा। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा। डा. सुरहिता करीम को पिछले छह लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों से भी कम वोट मिला। कांग्रेस यहां से 6 बार चुनाव जीत भी चुकी है। सुरहिता को सबसे अधिक वोट शहर विस से मिला और सबसे कम पिपराइच विस में। -डा. सुरहिता चटर्जी करीम को मिला वोट -18858 - कैंपियरगंज -  3093 - गोरखपुर शहर - 6506 - गोरखपुर ग्रामीण - 3606 - पिपराइच - 1297 - सहजनवां - 4356 प्रतिशत - 2.1 वर्ष 2018 - गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव (16वीं लोकसभा) परिणाम सपा - प्रवीण कुमार निषाद - 456513(कैं...

27 साल बाद भाजपा मुक्त हुई गोरखपुर लोकसभा सीट, पहली बार जीती सपा

चित्र
सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। 27 साल बाद भाजपा गोरखपुर लोकसभा सीट हार गयी है। समाजवादी पार्टी गठबंधन उम्मीदवार ने लोकसभा उपचुनाव में रिकार्ड 35 राउंड तक भाजपा से बढ़त बनाए रखी। सपा व भाजपा में काफी कांटे का मुकाबला रहा। सपा के प्रवीण निषाद ने 456513 वोट हासिल किया। वहीं बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 434632 वोट मिला। सपा ने  21881 वोट से चुनाव जीत लिया। इस तरह गोरखपुर लोकसभा सीट सीएम योगी आदित्यनाथ व बीजेपी के प्रभाव से आजाद हो गई। सपा गठबंधन व बसपा समर्थन ने गोरखपुर व फूलपुर में इतिहास रच दिया। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव की पटकथा भी लिख दी है। गोरखपुर लोकसभा के इतिहास में पहली बार सपा ने जीत हासिल की है। यह सीट भाजपा की सबसे सुरक्षित सीटों में शुमार होती थी। अब तक हुए 16 लोकसभा चुनावों और एक उपचुनाव में भाजपा ने 07 बार, कांग्रेस ने 06 बार, निर्दलीय ने 03 बार, हिंदू महासभा ने 01 बार और भारतीय लोकदल ने 01 बार जीत दर्ज की है। 1951-52 में गोरखपुर दक्षिण से सिंहासन सिंह कांग्रेस के सांसद चुने गए। यही सीट बाद में गोरखपुर लोकसभा सीट बनी। 1957 में गोरखपुर लोकसभा सीट से दो सांसद चुने ग...

गोरखपुर - प्रवीण निषाद ने बीजेपी से जीती जमुना निषाद और उनके परिवार की हारी लड़ाई

चित्र
-चार बार हुई थी जमुना व उनके परिवार की योगी आदित्यनाथ से चुनावी टक्कर -गोरखपुर लोकसभा  उपचुनाव सैयद फरहान अहमद गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इं. प्रवीण कुमार निषाद ने गठबंधन व बसपा के समर्थन से योगी आदित्यनाथ के किले में सेंध लगा दी। गोरखनाथ मठ में चुनाव लड़ने से पहले माथा टेकने वाले प्रवीण निषाद को गुरू गोरक्षनाथ व गुरू मछेंद्र नाथ का भरपूर आशीर्वाद मिला। जिसकी बदौलत 27 साल बाद गोरखपुर लोकसभा सीट बीजेपी से मुक्त हो गई है।  सीएम योगी आदित्यनाथ की यह करारी हार है।। योगी आदित्यनाथ पांच बार (2014/2009/2004/1999/1998) गोरखपुर लोकसभा से सांसद रहे है और चार बार उनका मुकाबला जमुना प्रसाद निषाद और उनके परिवार  से तो एक बार पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी से हुआ। एक तरह से बीजेपी से जमुना निषाद व उनके परिवार की हारी लड़ाई प्रवीण निषाद न जीत  इतिहास रच दिया। इसी के साथ प्रवीण निषाद गोरखपुर लोकसभा के इतिहास में  सबसे अधिक वोट पाने वाले पहले निषाद प्रत्याशी बने। उन्होंने रिकार्ड 456513 वोट प्राप्त किया। उन्होंने  बीजेपी उम्मीदवार...

लाख टके का सवाल - 9 लाख वोट कैसे तकसीम होगा दो दावेदारों में

चित्र
पांच विधानसभा वाले गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के जातिवार अनुमानित आंकड़े मुसलमान - 2.02 लाख/निषाद - 2.63 लाख/यादव -2.40 लाख/ दलित 2.55 लाख/ब्राहमण - 2.08 लाख/अन्य पिछड़ा - 3.04 लाख/वैश्य - 1.62 लाख/कायस्थ - 0.75 लाख/ अन्य - 2.40 लाख - गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव सैयद फरहान अहमद गोरखपुर। जिला निर्वाचन द्वारा जारी मतदान प्रतिशत के आधार पर गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में करीब 934761 वोट पड़े है। जबकि मतदाता थे 1949638। मत प्रतिशत बढ़कर अब 47.94 हो गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन 9 लाख 34 हजार 7 सौ 61 वोट आखिर मिलेगा किसको? अबकी बार न कोई गोरखनाथ मठ का प्रतिनिधि चुनाव लड़ रहा है न स्वयं योगी आदित्यनाथ और न ही बसपा मैदान में है। न ही कोई वोट कटवा मैदान में। ऐसे में पार्टियां व राजनीतिक जानकार अपना-अपना गुणा-गणित फिट कर तमाम कयास लगा रहे है। सपा, बसपा, निषाद पार्टी, पीस पार्टी, रालोद, भाकपा माले एक तरफ है तो दूसरी तरफ भाजपा है। कांग्रेस करीब-करीब मुकाबले में नहीं है। नौ लाख वोट में से ही सपा व भाजपा में वोट बटेंगे। बाकी बचे 34761 वोट कांग्रेस समेत शेष बचे प्रत्याशियों के बीच तकसीम...