लेटलतीफी - 47.40 लाख रुपया वापस, 138 गरीब अल्पसंख्यक बेटियां शादी अनुदान से वंचित
-64 लाख रुपये मिला था अनुदान वितरण के लिए -16.60 लाख रुपये की धनराशि का हो सका इस्तेमाल गोरखपुर। वित्तीय सत्र के समापन और बैंक के पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) पर रिस्पांस न मिलने के चलते गरीब अल्पसंख्यक बेटियों की शादी के लिए आया हुआ 47.40 लाख रुपया जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को वापस करना पड़ा है। करीब 138 गरीब अल्पसंख्यक बेटियां शादी अनुदान पाने से वंचित हो गई। सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग को योजना के लिए बजट भेजने में काफी देरी की। मार्च में बजट भेजा गया। जिला समाज कल्याण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को इस योजना के अंतर्गत अनुदान का बजट जनवरी माह में ही मिल गया था। अल्पसंख्यक विभाग का मानना है कि उन्हें भी बजट समय से मिल गया होता तो ज्यादा आवेदक लाभांवित हो पाते। अनुदान के भरोसे बेटियों की शादी का सपना संजोए अल्पसंख्यक समुदाय के 138 परिवारों को समय सीमा खत्म होने के कारण शादी अनुदान योजना का लाभ अब नहीं मिल सकेगा। योजना की अवशेष राशि 47 लाख 40 हजार रुपये शनिवार को सरेंडर कर दी गयी। सिर्फ 83 बेटियों की शादी के लिए अनुदान वितरित किया जा सका। अल्पस...