गोरखपुर - एक साल के लिए सांसद चुनेंगे 19.49 लाख मतदाता


- गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव
-सपा प्रत्याशी की मां और भाई भी मैदान में
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर । लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां करीब मुकम्मल हो चुकी है। रविवार 11 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कुल 10 उम्मीदवार मैदान में है। करीब 1949144 लाख मतदाता अपने मताधिकार द्वारा एक साल के लिए सांसद चुनेंगे। मार्च 2019 में 17वीं लोकसभा का चुनाव संभावित है। खैर। मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई। सपा गठबंधन प्रत्याशी इं. प्रवीण कुमार निषाद की मां श्रीमती मालती देवी व भाई इं. श्रवण कुमार निषाद भी मैदान में है।
----------------------------
भाजपा का किला रौंदने के लिए सपा गठबंधन तैयार

गोरखपुर लोकसभ चुनाव के इतिहास में पहली बार इतना जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। सीएम के गृहनगर की सीट पर पूरे देश  की निगाहें लगी हुई हैं। इस सीट पर 48 साल पहले भी लोकसभा उपचुनाव हो चुका है। इस चुनाव में सीएम व भाजपा अपनी प्रतिष्ठा बचाने की जुगत में है वहीं सपा गठबंधन की भी प्रतिष्ठां दांव पर है। 2019 के लोकसभा चुनाव की दशा व दिशा यह चुनाव तय करेगा। सपा, बसपा, निषाद पार्टी, पीस पार्टी, रालोद, भाकपा माले व अन्य छोटे दल व संगठन एक तरफ है तो वहीं भाजपा व कांग्रेस अकेले ही मैदान में है। लेकिन मुकाबला सपा गठबंधन व भाजपा के बीच है। कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव की जमीन तैयार कर रही है। इस चुनाव में कांग्रेस को जमानत बचाने भर का वोट मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। सपा गठबंधन का भी कड़ा इम्तहान है। जातिगत समीकरण के आधार पर सपा काफी मजबूत है। वहीं भाजपा शहरी मतदाताओं के बल पर चुनाव जीतने की फिराक में है। सपा गठबंधन गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, सहजनवां विधानसभा क्षेत्रों में काफी मजबूत नजर आ रहा है। कैंपियरगंज में भी पकड़ नजर आ रही है। गोरखपुर शहर में सपा गठबंधन जरूर कमजोर है। भाजपा उक्त पांचों विधानसभा सीटों पर काबिज है।
----------------------
यह उम्मीदवार है मैदान में
1. इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद उर्फ संतोष निषाद सपा गठबंधन -- साइकिल
2. उपेंद्र दत्त शुक्ला - भाजपा -- कमल का फूल
3. डा. सुरहिता करीम - कांग्रेस -- हाथ का पंजा
4. गिरीश नारायण पांडेय -सर्वोदय भारत पार्टी -- कैमरा
5. श्रीमती मालती देवी - निर्दल- कप प्लेट
6. इं. श्रवण कुमार निषाद  - निर्दल -- गुब्बारा
7. राधेश्याम सेहरा - निर्दल -- सिलाई मशीन
8. नरेंद्र कुमार महंता - निर्दल -- टार्च
9. विजय कुमार राय - निर्दल -- एयरकंडीशनर
10. अवधेश कुमार निषाद - बहुजन मुक्ति पार्टी -- चारपाई
------------------------------
डा. अय्यूब है सपा, बसपा को करीब लाने के सूत्रधार

सपा, निषाद पार्टी, पीस पार्टी व बसपा को एक साथ लाने का पूरा सेहरा पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. अय्यूब अंसारी के सर है। पहले उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद के पुत्र इं. प्रवीण निषाद को टिकट देने के लिए राजी किया फिर बसपा प्रमुख मायावती से वार्ता कर सपा गठबंधन को समर्थन देने के लिए रजामंद किया। काफी सूझबूझ से यह सियासी मैदान तैयार करवाया।
-----------------------------------
पांच विधानसभा वाले गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के जातिवार अनुमानित आंकड़े

मुसलमान - 2.02 लाख/निषाद - 2.63 लाख/यादव -2.40 लाख/ दलित 2.55 लाख/ब्राहमण - 2.08 लाख/अन्य पिछड़ा - 3.04 लाख/वैश्य - 1.62 लाख/कायस्थ - 0.75 लाख/ अन्य - 2.40 लाख
---------------------------------
मतदान - 11 मार्च 2018 सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
मतगणना - 14 मार्च 2018 सुबह 8:00 बजे से
इसी दिन परिणाम आयेगा
--------------------------
कुल मतदाता - 1949178
पुरूष - 1072003
स्त्री - 877018
अन्य - 157
मतदान केंद्र - 767
मतदेय स्थल - 2141
------------------------
किस विधानसभा में कितने मतदाता - गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के मुताल्लिक
-गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा
(कुल मतदाता - 398306/पुरूष -219045/ स्त्री -179238/अन्य-23/मतदेय  स्थल-430/मतदान केंद्र-145)

-सहजनवां विधानसभा
(कुल मतदाता -357574 /पुरूष -197960/ स्त्री -159596/अन्य-18/मतदेय स्थल -405/मतदान केंद्र-291)

-पिपराइच विधानसभा
(कुल मतदाता - 391613/पुरूष -216544/ स्त्री -175034/अन्य-35/मतदेय स्थल-413/मतदान केंद्र-225)

 - कैंपियरगंज विधानसभा
 (कुल मतदाता -367518 /पुरूष -201552/ स्त्री -165945/अन्य-21/मतदेय स्थल-413/मतदान केंद्र-223)

-गोरखपुर शहर विधानसभा
(कुल मतदाता - 434167/पुरूष -236902/ स्त्री -197205/अन्य-60/मतदेय स्थल-480/मतदान केंद्र -83)
----------------------------------
-157 किन्नर भी हिस्सा लेंगे  मतदान में
1 - सहजनवां विधानसभा -18
2 - पिपराइच विधानसभा - 35
3 - कैंपियरगंज विधानसभा - 21
4 - गोरखपुर शहर विधानसभा - 60
5 - गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा - 23
-----------------------
-पोलिंग पार्टियां रवाना
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में 11 मार्च रविवार को होने वाले मतदान के लिये पोलिंग पार्टियां ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ रवाना हो गई है। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला एवं पर्यवेक्षकों की देखरेख में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर वाणिज्य संकाय से पोलिंग पार्टिया मतदेय स्थल के लिए अपने ईवीएम एवं चुनाव समाग्री के साथ रवाना हुई।
----------------------------------
16 वीं लोकसभा चुनाव का नतीजा
वर्ष 2014 में योगी आदित्यनाथ के सामने चौदह उम्मीदवार थे। जिसमें सपा व बसपा के निषाद उम्मीदवारों के सिवा किसी की जमानत भी नहीं बची थी। भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने 538604, सपा की  राजमति निषाद ने 226216, बसपा के रामभुआल निषाद ने 176277 व कांग्रेस के अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने महज 45693 मत हासिल किए थे। नोटा के तहत 8149 मत पड़े थे।
----------------------
मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की दशा में मतदाता को घबराने की जरूरत नहीं है।।निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र के लिए  वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। जैसे आधारकार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के जरिए भी मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकते है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची देखी जा सकती है।
------------------

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे करेंगे मतदान

गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में रविवार 11 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे कन्या प्राथमिक विद्यालय पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में मतदान करेंगे। शनिवार की शाम सीएम गोरखनाथ मंदिर पहुंच चुके है। सीएम का गृहनगर होने के कारण यह सीट बेहद खास है। सीएम इसी क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रह चुके है। सीएम का मतदान केंद्र वार्ड नं. 68 पुराना गोरखपुर का प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग है। शनिवार को मतदान स्थल की साफ-सफाई चकाचक करने में नगर निगम के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे रहे। प्रशासन के अधिकारी भी समय-समय पर सुरक्षा का जायज़ा लेते रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ के त्याग पत्र देने के बाद यह सीट खाली हुई है। इस सीट पर सपा गठबंधन ने प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने उपेंद्र दत्त शुक्ला व कांग्रेस ने डा. सुरहिता करीम पर दांव आजमाया है। कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है। वार्ड नं. 68 वही वार्ड है जहां सीएम मतदाता है,  हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा पार्षद प्रत्याशी को निर्दल प्रत्याशी नादिरा से करारी शिकस्त मिली थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40