मदरसा बोर्ड - 10 परीक्षा केंद्रों पर 49 मदरसों के 3532 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा



-मदरसे परीक्षा केंद्र बनने से हुए महरूम
-दो पालियों में 16 - 28 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
-शहर के 4 व देहात के 6 इंटर कालेज बने परीक्षा केंद्र
- परीक्षार्थियों की तादाद में भारी गिरावट


सैयद फरहान अहमद


गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा (वर्ष 2018) जनपद के 10 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 16 - 28 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा में 49 मदरसों के 3532 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इस साल परीक्षार्थियों की तादाद में भारी गिरावट आयी है। करीब 1072  परीक्षार्थी कम हुए है। पिछली बार 4604 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं पिछली बार 53 मदरसों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस बार 49 मदरसे परीक्षा में शामिल हो रहे है। इस बार एक भी अनुदानित मदरसे को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। शहर के 4 व देहात के 6 इंटर कालेजों में परीक्षा होगी। शहर के 4 केंद्रों पर 2140 व देहात के 6 केंद्रों पर 1392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वह भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में। परीक्षा दो पालियों में होंगी। सुबह की पाली में 8 से 11 बजे एवं दोपहर की पाली में 2 से 5 बजे तक परीक्षा चलेगी। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी (832) मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर के है।

--शहर के परीक्षा केंद्र

1. मुर्तजा हुसैन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, घासीकटरा,  गोरखपुर - 9 मदरसे के 509 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

2. एडी राजकीय कन्या इंटर कालेज, बैंक रोड,  गोरखपुर - 7 मदरसे के 233 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


3. मौलाना आजाद हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, नथमलपुर, गोरखनाथ, गोरखपुर - 2 मदरसे के 566 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

4. मियां साहब इस्लामियां इंटर कालेज, बक्शीपुर, गोरखपुर - 1 मदरसे के 832 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


-देहात के परीक्षा केंद्र

5. पटेल स्मारक इंटर कालेज, भटहट, गोरखपुर - 10 मदरसे के 284 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

6. ग्रामोदय इंटर कालेज,  बढ़यापार, गोरखपुर - 3 मदरसे के 499 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

7. राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रौजा दरगाह, गोरखपुर - 3 मदरसे के 103 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

8. एल.पी.के. इंटर कालेज, बसडीला, सरदारनगर, गोरखपुर - 3 मदरसे के 80 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

9. वी.एस.ए.वी. इंटर कालेज, गोला, गोरखपुर - 6 मदरसे के 328 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

10. गणेश शंकर पाण्डेय इंटर कालेज, कटघर, खजनी, गोरखपुर - 5 मदरसे के 98 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

-शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी - 2140

-देहात के 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी - 1392


-परीक्षार्थियो की तादाद में गिरावट

वर्ष 2016 - 6000 परीक्षार्थी - 12 परीक्षा केंद्र ( मदरसा एक भी नहीं)
वर्ष 2017 - 4604 परीक्षार्थी - 7 परीक्षा केंद्र (6 परीक्षा केंद्र मदरसे थे)

वर्ष 2018 - 3532 परीक्षार्थी - 10 परीक्षा केंद्र ( मदरसा एक भी नहीं)

-सीसीटीवी कैमरा न होना बना अनुदानित मदरसों का केंद्र न बनने का कारण

जनपद में दस अनुदानित मदरसे है लेकिन उनमें किसी में भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है, इस वजह से जिले के दसों अनुदानित मदरसे उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, व फाजिल वर्ष 2018 की परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनने से महरूम हो गए है। परिषद ने केंद्र निर्धारण हेतु जो शर्ते लगायी है उनमें परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा होना भी जरूरी था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40