गोरखपुर - जुल्म का शिकार हो रही सीरिया-श्रीलंका की आवाम के लिए खास दुआ होगी आज
गोरखपुर। नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां पर तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत के तत्वावधान में बुधवार 7 मार्च को दोपहर 2:30 बजे सीरिया व श्रीलंका में जुल्म का शिकार हो रही मजलूम, मजबूर आवाम एवं बच्चों के लिए खास दुआएं की जायेंगी। जालिमों के जुल्म से निजात की इल्तिजा रब से की जायेगी। यह जानकारी तंजीम के संयोजक मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में काजी-ए-गोरखपुर मुफ्ती खुर्शीद अहमद, मुफ्ती-ए-गोरखपुर मुफ्ती अख्तर हुसैन, मुफ्ती अजहर शम्सी आदि शामिल होंगे। उन्होंने लोगों से दुआ ख्वानी में शिरकत की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें