गोरखपुर - प्रवीण निषाद ने बीजेपी से जीती जमुना निषाद और उनके परिवार की हारी लड़ाई



-चार बार हुई थी जमुना व उनके परिवार की योगी आदित्यनाथ से चुनावी टक्कर

-गोरखपुर लोकसभा  उपचुनाव
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इं. प्रवीण कुमार निषाद ने गठबंधन व बसपा के समर्थन से योगी आदित्यनाथ के किले में सेंध लगा दी। गोरखनाथ मठ में चुनाव लड़ने से पहले माथा टेकने वाले प्रवीण निषाद को गुरू गोरक्षनाथ व गुरू मछेंद्र नाथ का भरपूर आशीर्वाद मिला। जिसकी बदौलत 27 साल बाद गोरखपुर लोकसभा सीट बीजेपी से मुक्त हो गई है।  सीएम योगी आदित्यनाथ की यह करारी हार है।। योगी आदित्यनाथ पांच बार (2014/2009/2004/1999/1998) गोरखपुर लोकसभा से सांसद रहे है और चार बार उनका मुकाबला जमुना प्रसाद निषाद और उनके परिवार  से तो एक बार पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी से हुआ। एक तरह से बीजेपी से जमुना निषाद व उनके परिवार की हारी लड़ाई प्रवीण निषाद न जीत  इतिहास रच दिया।
इसी के साथ प्रवीण निषाद गोरखपुर लोकसभा के इतिहास में  सबसे अधिक वोट पाने वाले पहले निषाद प्रत्याशी बने। उन्होंने रिकार्ड 456513 वोट प्राप्त किया। उन्होंने  बीजेपी उम्मीदवार को 21881 वोट से शिकस्त दी।
बताते चले कि वर्ष 1998 में भाजपा ने पहली बार योगी आदित्यनाथ को टिकट दिया तो उनका कड़ा मुकाबला सपा के टिकट पर लड़े जमुना प्रसाद निषाद से हुआ। जीत-हार का अंतर महज 26206 रहा। इसके अगले साल वर्ष 1999 में दोबारा चुनाव हुआ तो योगी आदित्यनाथ को जमुना प्रसाद निषाद ने और भी कड़ी टक्कर दी और जीत हार का अंतर महज 7339 पर सिमट गया। वर्ष 2004 के चुनाव में फिर योगी आदित्यनाथ का मुकाबला जमुना प्रसाद निषाद से हुआ लेकिन जीत हार का अंतर बढ़कर 142039 पर पहुंच गया। यहीं से योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता गया। कट्टर हिन्दुत्व की छवि ने उन्हें रिकार्ड मतों से जीत दिलानी शुरू कर दी। वर्ष 2009 के आम चुनाव में उनका मुकाबला पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र (वर्तमान में चिल्लूपार से विधायक) विनय शंकर तिवारी से हुआ. इस बार योगी आदित्यनाथ का जीत का अंतर और बढ़ गया. वह 220271 मतों से जीते.  वर्ष 2014 में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ का मुकाबला जमुना प्रसाद निषाद की पत्नी राजमति निषाद से हुआ। जिसमें योगी आदित्यनाथ ने उन्हें रिकार्ड 312783 मतों से शिकस्त दी।

वर्ष 2014 में सपा से राजमती निषाद व बसपा से रामभुआल निषाद चुनाव लड़ चुके है और क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। वर्ष 2014 में योगी आदित्यनाथ के सामने 14 उम्मीदवार थे जिसमें सपा व बसपा के निषाद उम्मीदवारों के सिवा किसी की जमानत भी नहीं बची थी। भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने 538604, सपा की  राजमति निषाद ने 226216, बसपा के रामभुआल निषाद ने 176277 व कांग्रेस के अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने 45693 मत हासिल किए थे।

वर्ष 2018 - गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव (16वीं लोकसभा) परिणाम
सपा - प्रवीण कुमार निषाद - 456513(कैंपियरगंज - 95740-53%/गोरखपुर शहर - 65736-39.81%/गोरखपुर ग्रामीण - 100948-52.20%/पिरराइच - 100391- 47.63%/ सहजनवां - 93622-52.92%)
बीजेपी - उपेंद्र दत्त शुक्ला - 434632 (कैंपियरगंज -81610-45.17%/गो. शहर - 90313 - 54.70%/गो.ग्रामीण - 84667- 43.78%/पिपराइच - 100634-47.75%/सहजनवां - 77252 - 43.25%)
कांग्रेस - डा. सुरहिता करीम -18858 (कैंपियरगंज - 3093/गो. शहर - 6506/गो. ग्रामीण - 3606/पिपराइच - 1297/ सहजनवां - 4356)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40