ईद में अद्घी व चिकन कुर्ते से सजे नजर आयेंगे अकीदतमंद





गोरखपुर। ईद करीब है। खरीददारी जोरों पर है। रेती चौक पर कुर्ते की दुकान लगाये हुए मोहम्मद सद्दाम खान ने बताया कि उनके यहां चिकन के कुर्ते बिक रहे हैं। चिकन का कुर्ता सबकी पहली पसंद बना हुआ हैं। जिसमें लाइनिंग, व्हाइट प्लेन, नेट, कलर, कढ़ाई, ब्रासो (प्रिंटेड) कुर्ता बिक रहा हैं। इन कुर्ताें की शुरूआत 250 रुपए से लेकर 350 रुपया तक है। शाहमारुफ में तो अस्थायी कुर्तों दुकानों की करीब 15 से 30 दुकाने लगी हुई हैं। ईद को खास बनाने की खुमारी छायी हुई है। कुर्ता शाहमारुफ, उर्दू बाजार, घंटाघर, जाफरा बाजार, गोरखनाथ आदि क्षेत्रों  में मिल रहा है।

चौरहिया गोला स्थित बालीवुड टेलर के प्रोपराइटर शमशाद आलम ने बताया कि  इस बार अद्घी (सिम्पल) व पिच कलर कुर्ता काफी सिलने के लिए आया हैं। इन कुर्तों के लिए लोग पैजामा 'पैंट लुक' में सिलवा रहे हैं। अद्घी (सिम्पल कुर्ता) की ज्यादा डिमांड हैं। अबकी बार दर्जियों के पास  कलरफुल कुर्ता, पठानी सूट, स्टाइलिस कुर्ता, चूड़ीदार कुर्ता पैजामा, हाथ से सिला कुर्ता सिलने के लिए आया हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40