गोरखपुर में बरेली के नहीं मुंबई व राजकोट के झूमको का क्रेज

सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर। ईद के लिए महिलाएं ज्वैलरी (आटिफिशियल), चूड़ियां, मेहंदी और चप्पलें डच हील, हाई पैड, फ्लैट व जूतियों की जमकर खरीददारी कर रही हैं।
ईद आने को चंद ही दिन बाकी हैं ऐसे में महिलाएं अपने सजने-संवरने के इंतजाम में जोर-शोर से लगी हुई हैं। ईद से चंद दिन पहले महिलाओं की खरीदारी का मिक्स एंड मैच टाइम शुरु हो गया है। गोलघर, रेती चौक, मदीना मस्जिद रोड, शाहमारुफ, माया बाजार, जाफरा बाजार, गोरखनाथ, पांडेयहाता, तुर्कमानपुर और उर्दू बाजार जैसे  बाजारों में ईद की खरीददारी के लिए इफ्तार के बाद महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है।

तुर्कमानपुर श्रृंगार ज्वैलरी हाउस के मालिक व थोक विक्रेता रमजान अली ने बताया कि  इस ईद पर शहर में  मुंबई के झूमके ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं।  वहीं देहात में राजकोट के झूमके जो पीतल के बने हुए हैं लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। बाजीराव मस्तानी ज्वैलरी अभी भी अच्छी तादाद में बिक रही हैं।
रमजान अली बतातें हैं कि उनके यहां से फ्लेचर, गले का सेट, झुमकी, बैकपिन, झुमका सहारा, ब्रेसलेट, लटकन, टिकटिक, हैयरबैंड की बिक्री जमकर हो रही हैं।
नदीम व अजय ने बताया कि  झुमका सहारा 200, झाली, 150, ब्रेसलेट 20-50, लटकन 30-50, झुमकी 120, गले का सेट 422, बैकपिन 20-70, फ्लेचर 20, टिकटिक 10, हैयरबैंड 10 रुपया प्रति पीस बिक रहा हैं। ईद के मद्देनजर खरीददारी तेज हैं।
रमजान अली ने बताया कि इसके अलावा आई ब्रो 10, रिप्लाइनर 15, काजल 20-30 रुपया में बिक रहा हैं। उन्होंने बताया कि मेकअप कीट की भी खूब डिमांड हैं इनकी कीमत 150 रुपए से शुरु हो रही हैं।
थोक विक्रेता मोहम्मद हाशिम ने बताया कि  चांद इयरिंगस खास कर यूथ गर्ल्स काफी पसंद कर रही हैं। यह इयरिंग दीपिका पादुकोण फिल्म बाजीराव मस्तानी में पहनी दिखी थीं। उन्होंने बताया कि झूमके मुंबई व राजकोट से मंगवाए गये हैं। स्पाइरल जैसी डिजाइन और कॉपर कलर वाली मेटल ज्वैलरी सेट इस ईद पर मार्केट में अच्छी खासी डिमांड में हैं। हैदराबाद के यह खास सेट ईद की खरीदारी में महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। इन सेट की कीमत 450 से 650 रुपये के आस-पास है।
----------------------------




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40