गोरखपुर : हजरत अली की फजीलत बयान की गयी





मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर में खत्मे कुरआन व इस्लाम के चौथे खलीफा हजरत अली रजियल्लाहु अन्हु के शहादत दिवस पर आपकी पाक सीरत पर तकरीर पेश की गयी।


मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी मोहम्मद अफजल बरकाती ने तरावीह में कुरआन मुकम्मल किया। उन्होंने कहा कि कुरआन तमाम इंसानियत के लिए हिदायत है। हमें चाहिए की कुरआन पर अमल कर दुनिया व आखिरत दोनों संवारें। हजरत-ए-मौला अली के फजायल पर कहा कि जिसे कुरआन की तफसीर देखनी हो वह हजरत अली की जिंदगी का अध्ययन करें । हजरत अली इल्म का समंदर,  बहादुरी में बेमिसाल हैं। आपकी इबादत, रियाजत, परहेजगारी व नबी से इश्क की मिसाल पेश करना मुश्किल हैं। इसी क्रम में गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर में हाफिज शम्सुद्दीन , मकबरे वाली मस्जिद में हाफिज मोहम्मद कलाम, रजा मस्जिद कसाईटोला जाफरा बाजार में हाफिज शम्सुज्जोहा, मक्का मस्जिद मेवातीपुर में हाफिज अंसारुल हक ने तरावीह में एक कुरआन मुकम्मल किया।


------------------------



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40