गोरखपुर : दस दिनों का एतिकाफ शुरु
-जहन्नम से आजादी का अशरा शुरु
मुकद्दस रमजान का तीसरा अशरा जहन्नम से आजादी का शुरु हो चुका है।शुक्रवार को इफ्तार से पहले शहर की छोटी-बड़ी मस्जिदों में खुदा के बंदों ने एतिकाफ शुरु कर दिया। लोगों ने खुदा की रजा के लिए दस दिनों के एतिकाफ की नियत से मस्जिद में प्रवेश किया। एतिकाफ करने वाले इबादत इलाही में मशगूल हो गये। यह सिलसिला ईद के चांद तक रहेगा। किसी मस्जिद में एक तो कहीं पर अधिक संख्या में लोगों ने एतिकाफ शुरू किया। इस्माईलपुर स्थित काजी जी की मस्जिद में काफी लोग एतिकाफ में बैठे हैं। इसी तरह अन्य मस्जिदों में कहीं बुजुर्ग तो कहीं नौजवानों ने एतिकाफ शुरु किया।
---------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें