गोरखपुर : दस दिनों का एतिकाफ शुरु




-जहन्नम से आजादी का अशरा शुरु

मुकद्दस रमजान का तीसरा अशरा जहन्नम से आजादी का शुरु हो चुका है।शुक्रवार को इफ्तार से पहले शहर की छोटी-बड़ी मस्जिदों में खुदा के बंदों ने एतिकाफ शुरु कर दिया। लोगों ने खुदा की  रजा के लिए दस दिनों के एतिकाफ की नियत से मस्जिद में प्रवेश किया। एतिकाफ करने वाले इबादत इलाही में मशगूल हो गये। यह सिलसिला ईद के चांद तक रहेगा। किसी मस्जिद में एक तो कहीं पर अधिक संख्या में लोगों ने एतिकाफ शुरू किया। इस्माईलपुर स्थित काजी जी की मस्जिद में काफी लोग एतिकाफ में बैठे हैं। इसी तरह अन्य मस्जिदों में कहीं बुजुर्ग तो कहीं नौजवानों ने एतिकाफ शुरु किया।  

---------------------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर के दरवेशों ने रईसी में फकीरी की, शहर में है हजरत नक्को शाह, रेलवे लाइन वाले बाबा, हजरत कंकड़ शाह, हजरत तोता-मैना शाह की मजार*

इमामे आज़म अबू हनीफा नोमान बिन साबित रदियल्लाहु अन्हु की हालाते ज़िन्दगी : Imam e Azam Abu Hanifa