एक नजर : एक मकतब जो बन गया मियां साहब इस्लामियां इण्टर कालेज
गोरखपुर। मियां साहब इस्लामियां इंटर कालेज की बुनियाद 5 जनवरी 1908 को वाजिद हुसैन खां ने अपने मकान भुआ शहीद में मकतब अशातुल उलूम के रूप में रखी थी। आज वह कालेज दरख्त बन चुका है। कालेज में हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम से भी तालीम दी जा रही है। खुद का अपना आडोटोरियम है। खेल का भव्य मैदान है। तारीखी हवाले से एक मुताला कालेज का। सन् 1911 जार्ज अशातुल उलूम के रूप में कालेज को मान्यता मिली। कालेज सन् 1912 माह जून में हामिद साहब के मकान वर्तमान अलहेरा मुसाफिर खाना में स्थानान्तरित हुआ। सन् 1913 में मासूम खां के अहाता शेखपुर वर्तमान गीता प्रेस में स्थानान्तरित हुआ ।
सन् 1914 में जूनियर हाई स्कूल हुआ। रियाजुद्दीन इसके हेड मास्टर हुए। स्कूल की पहली मैनेजिंग कमेटी बनी। सदर खान बहादुर मोहम्मद खलील, डिप्टी कलेक्टर बने। सिक्रेटरी मौलवी निसारूल्लाह बने। सन् 1915 में शिक्षा विभाग से जूनियर हाई स्कूल की मान्यता प्राप्त मिली। सन् 1917 में मौजूदा बिल्डिंग बक्शीपुर में स्थानान्तरित हुई। सन् 1920 में जार्ज इस्लामिया हाई स्कूल हुआ। सन् 1923 में जार्ज इस्लामिया हाई स्कूल सोसाइटी बनी। नई मैनेजिंग कमेटी बनी। 13 जुलाई 1927 से छोटे खां साहब स्कूल के हेड मास्टर नियुक्त हुए। सन् 1930 में बच्चों का तालीमी व एख्लाकी माहनामा रेसाला अजीज जारी हुआ। सन् 1931 में स्कूल को स्थायी मान्यता मिली। 30 नवम्बर 1934 को हाबर्ट कमिश्नर ने हाबर्ट रो (कालेज की दुकान व फ्लैट) की बुनियाद रखी।
सन् 1936 में स्कूल को इंटर की मान्यता मिली और इसका नाम मियां साहब जार्ज इस्लामियां इण्टर कालेज रखा गया। कालेज की पहली लिटरे यूनियन गठित हुई। सन् 1937 में अहमद सिद्दीकी मजनूं की अध्यक्षता में कालेज की पहली बज्म-ए-अदब बनी। कालेज की पहली मैगजीन मजनूं साहब की सरपरस्ती में प्रकाशित हुई।
सन् 1939 में डा. अब्दुल रऊफ साहब ने अपनी पत्नी मुन्नी बेगम की याद में मस्जिद बनवाई। सन् 1940 में हाॅस्टल की नई इमारत तामीर हुई। सन् 1979 काॅलेज के नाम से जार्ज शब्द हटा दिया गया।
सन् 1993-94 में प्रशासनिक ब्लाक की तामीर हुई। सन् 1996 में भौतिकी लैब की तामीर हुई। सन् 2000 में लाइब्रेरी हाल की तामीर मुकम्मल हुई। सन् 2001 में वाजिद हुसैन खां ब्लाक की तामीर पूरी। सन् 2005 में कम्पयूटर शिक्षा का शुभारंभ हुआ। सन् 2007-08 में काॅलेज की मस्जिद का विस्तार किया गया। सन् 2008 में हाॅस्टल बिल्डिंग का विस्तार हुआ। 7 फरवरी 2008 को इस्लामिक पब्लिक दीनी लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें