गोरखपुर : कुर्बानी के जानवर की खाल जमा होगी घर बैठे बस एक कॉल पर
गोरखपुर। नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद पर कायम तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत ने कुर्बानी कराने वालों की सहूलियत के लिए नई व्यवस्था शुरु की हैं। जिसके तहत शहर में कई जगह कुर्बानी की खाल जमा करने की व्यवस्था की गयी हैं। यह जानकारी देते हुए तंजीम के मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने बताया कि यह व्यवस्था मुसलमानों की सहूलियत के लिए शुरु की गयीं हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई कुर्बानी की खाल मदरसा या दीनी दर्सगाह में देने के इच्छुक हैं तो ऐसे लोग को सिर्फ एक कॉल करनी होगी और मदरसे के जिम्मेदारान व तलबा (विद्यार्थी) घर से कुर्बानी की खाल लेकर मदरसे में जमा कर देंगे और जमा कराने की रसीद भी देंगे। स्वयं भी मदरसे पर आकर खाल जमा करके रसीद हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता हैं :-
1. मुफ्ती अख्तर हुसैन (मुफ्ती-ए-गोरखपुर) गाजी रौजा - 9956971232
2. . हाफिज रेयाज अहमद कादरी बड़े काजीपुर - 8795332847
3. मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही तुर्कमानपुर - 7607248231
4. कारी शराफत हुसैन कादरी तुर्कमानपुर - 8601882388
5. हाफिज नजरे आलम कादरी गाजी रौजा - 9454488274
6. मौलाना नूरुज्जमा मिस्बाही पुराना गोरखपुर - 9648381822
7. मौलाना जहांगीर अजीजी रसूलपुर - 8896678117
8. कारी सरफुद्दीन मिस्बाही रहमतनगर - 9452973825
9. मास्टर नवेद आलम खोखर टोला - 9415690956
10. मौलाना मो. इदरीश निजामी दीवान बाजार - 9005258513
11. कारी अनीस बुलाकीपुर व घोषीपुर - 9415693835
12. मुफ्ती खुर्शीद अहमद (काजी-ए-गोरखपुर) चिलमापुर - 9935892392
13. मास्टर इस्माईल खां मेवातीपुर - 9451985500
14. हाफिज अबू अहमद बेनीगंज व रुद्दलपुर - 9918689160
15. मौलाना निसार अहमद बुलाकीपुर व तिवारीपुर - 9838786641
16. कारी रईसुल कादरी घोषीपुरवा - 9415852935
17. हाजी मोहम्मद कासिम बरकाती सैयद आरिफ पुर - 9936066004
----------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें