मुफ्ती-ए-गोरखपुर की कुर्बानी पर अपील

मुफ्ती-ए-गोरखपुर मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी व मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने मुसलमानों  से अपील की हैं कि कुर्बानी के दिनों में साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। अपशिष्ट पदार्थ सड़कों पर न फेंके। इस्लाम में साफ-सफाई को आधा ईमान करार दिया गया हैं । कुर्बानी इबादत हैं इसे खुशदिली से अदा करें बिना किसी को तकलीफ दिए हुए। अपशिष्ट पदार्थ व खून नालियों में न बहाकर किसी गड्ढें में दफन करें और एक अच्छा मुसलमान व अच्छा शहरी होने की जिम्मेदारी निभायें। कुर्बानी अल्लाह के लिए होती हैं। दिखावा अल्लाह को पसंद नहीं हैं। कुर्बानी के समय वीडियो व फोटो बिल्कुल न बनाया जाए और न ही सोशल मीडिया पर डाला जाए। त्यौहार को सादगी से मनाया जाए। यह मेहमाननवाजी का दिन हैं भाईचारे को आम किया जायें। खुली कुर्बानीगाहों पर पर्दें का एहतमाम किया जायें। उलेमा व हुफ्फाजे किराम का अदब किया जाए। आवाम कुर्बानी की खाल ले जाने वालों के साथ अच्छा सुलूक करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*गोरखपुर में डोमिनगढ़ सल्तनत थी जिसे राजा चंद्र सेन ने नेस्तोनाबूद किया*

*गोरखपुर में शहीदों और वलियों के मजार बेशुमार*

जकात व फित्रा अलर्ट जरुर जानें : साढे़ सात तोला सोना पर ₹ 6418, साढ़े बावन तोला चांदी पर ₹ 616 जकात, सदका-ए-फित्र ₹ 40