एमएसआई इंटर कॉलेज का चार दिवसीय वार्षिक जलसा आज से
प्रदेश भर के मकतब-मदरसा व स्कूल-कॉलेज के छात्रों के बीच होगा मुकाबला - दीनी तालीमी नुमाइश होगी आकर्षण का केंद्र गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर के परिसर में 28, 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को कालेज का सालाना जलसा-ए-सीरतुन्नबी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दीनी तालीमी नुमाइश (धार्मिक शिक्षा प्रदर्शनी) भी लगाई जाएगी। जलसे में प्रदेश स्तर के स्कूल-कॉलेज, मकतब-मदरसा एवं, स्थानीय प्राइमरी स्कूल के छात्रों के बीच किरात, नात, भाषण (तकरीर), पेंटिंग, वाद-विवाद, साइंस क्विज़, इस्लामी क्विज के मुकाबले होंगे। कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, प्रधानाचार्य मो. नदीमुल्लाह अब्बासी एवं जलसे के संयोजक रिजवानुल हक ने बताया कि मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बाराबंकी समेत बीस से ज्यादा जिलों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को शाम 5:30 बजे जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का उद्घाटन नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी करेंगे। 29 नवंबर को सान्वी व जूनियर ग्रुप का मु...