दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद में हर रविवार दो घंटे होगी हज ट्रेनिंग
-24 नवंबर से आगाज़, 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर तक चलेगी हज ट्रेनिंग
गोरखपुर। हज 2025 के मुक़द्दस सफर पर जाने वाले मुसलमानों को हज व उमरा से संबंधित तमाम जानकारी व ट्रेनिंग देने के लिए दावते इस्लामी इंडिया ने अच्छी पहल की है। जिसके तहत नार्मल स्थित दरगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद में 24 नवंबर और 1, 8, 15, 22 व 29 दिसंबर को प्रत्येक रविवार सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक दो घंटा हज ट्रेनिंग दी जाएगी। जिले से इस बार 134 यात्री मुक़द्दस हज के सफर पर जायेंगे।
यह जानकारी दावते इस्लामी इंडिया के हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद आज़म अत्तारी ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में सफ़रे हज के ज़रूरी सामान की तैयारी, एहराम के अहकाम और प्रैक्टिकल तरीका, हज और उमरा की फजीलत, उमरा का तरीका, तवाफ का प्रैक्टिकल तरीका, सफा व मरवा पर चक्कर का तरीका, हल्क और तक्सीर के मसाइल, हज के पांच दिन, अरफात , मुजदलिफा, मीना के वकूफ, मदीना मुनव्वरा के आदाब व एहतराम हाज़िरी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। यानी सिर्फ छह दिन में हज का पूरा तरीका सिखा दिया जाएगा। इस्लामी बहनों के लिए पर्दे का खास इंतजाम रहेगा। हज यात्री ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए इन मोबाइल नम्बर 6390215652, 7874118342
पर संपर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें